सोलह साल के बाद मिले भी तो पुत्र के लिए सिर्फ बेरूखी ही दिखने को मिली । अपने पुत्र के आगे एक ऐसी लड़की को तवज्जो दिया जो रिश्ते में उनके कुछ नहीं लगती । सिर्फ सरपरस्ती में थी वो उनकी ।
और जब सच्चाई का पता चला तो उन्हें अपना पुत्र उनके जैसे ही लगा .... मतलब एक बेहतरीन इंसान ।
ऐसे व्यक्ति को क्या कहें !
सोलह साल तक अपने परिवार की कोई परवाह तक नहीं की ।
अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा ।
रूद्रपुर गांव में कत्लेआम मचाया ।
पुत्र से ज्यादा रीना पर अपना प्रेम दर्शाया ।आंख और कान के बिल्कुल ही कच्चे निकले वो ।
अर्जुन सिंह का चरित्र अगर इतना ही पाक साफ है तो उन्होंने अपने घर में चल रहे सालों से हवश लीला को समाप्त करने की कोशिश क्यों नहीं की ?
अर्जुन सिंह को भले ही महान किरदार के रूप में आप प्रदर्शित कर रहे हैं आप फौजी भाई लेकिन उनके दामन पर भी दाग तो है ..... कहानी में अब तक की उनकी भुमिका के अनुसार ।
इसके पहले शिवाले में जो कुछ हुआ वह भी काफी अचरज भरा हुआ था । आखिर यह सब हो कैसे रहा है और क्यों हो रहा है ?
रीना इस कहानी की सबसे प्रमुख किरदार है जो हर बार अपने क्रिया कलापों से हमें चौंका जा रही है । कौन है यह कमसिन बाला ? क्या सम्बन्ध है उसका शिवाले से ? किसकी संतान है वो ? अश्व मानवों का संहार करने वाली लड़की कोई मामूली लड़की नहीं हो सकती ।
मुझे तो बिल्कुल ही नहीं लगता कि वो मनीष की धर्म पत्नी बनने वाली है । इतने विलक्षण शक्तियों से परिपूर्ण लड़की की जोड़ी एक साधारण लड़के से हो ही नहीं सकती ।
मनीष के लिए अगर कोई परफेक्ट मैच है तो वो मीता है जो हर कदम पर उसके साथ खड़ी दिखाई देती है ।
बहुत ही बेहतरीन अपडेट था फौजी भाई । बहुत सारे सस्पेंस क्रिएट हो गए हैं । लगता है अब इन पर से पर्दा उठने वाला है ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड ब्रिलिएंट अपडेट ।
और जब सच्चाई का पता चला तो उन्हें अपना पुत्र उनके जैसे ही लगा .... मतलब एक बेहतरीन इंसान ।
ऐसे व्यक्ति को क्या कहें !
सोलह साल तक अपने परिवार की कोई परवाह तक नहीं की ।
अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा ।
रूद्रपुर गांव में कत्लेआम मचाया ।
पुत्र से ज्यादा रीना पर अपना प्रेम दर्शाया ।आंख और कान के बिल्कुल ही कच्चे निकले वो ।
अर्जुन सिंह का चरित्र अगर इतना ही पाक साफ है तो उन्होंने अपने घर में चल रहे सालों से हवश लीला को समाप्त करने की कोशिश क्यों नहीं की ?
अर्जुन सिंह को भले ही महान किरदार के रूप में आप प्रदर्शित कर रहे हैं आप फौजी भाई लेकिन उनके दामन पर भी दाग तो है ..... कहानी में अब तक की उनकी भुमिका के अनुसार ।
इसके पहले शिवाले में जो कुछ हुआ वह भी काफी अचरज भरा हुआ था । आखिर यह सब हो कैसे रहा है और क्यों हो रहा है ?
रीना इस कहानी की सबसे प्रमुख किरदार है जो हर बार अपने क्रिया कलापों से हमें चौंका जा रही है । कौन है यह कमसिन बाला ? क्या सम्बन्ध है उसका शिवाले से ? किसकी संतान है वो ? अश्व मानवों का संहार करने वाली लड़की कोई मामूली लड़की नहीं हो सकती ।
मुझे तो बिल्कुल ही नहीं लगता कि वो मनीष की धर्म पत्नी बनने वाली है । इतने विलक्षण शक्तियों से परिपूर्ण लड़की की जोड़ी एक साधारण लड़के से हो ही नहीं सकती ।
मनीष के लिए अगर कोई परफेक्ट मैच है तो वो मीता है जो हर कदम पर उसके साथ खड़ी दिखाई देती है ।
बहुत ही बेहतरीन अपडेट था फौजी भाई । बहुत सारे सस्पेंस क्रिएट हो गए हैं । लगता है अब इन पर से पर्दा उठने वाला है ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड ब्रिलिएंट अपडेट ।